यात्रियों की समझ से बाहर फ्लैक्सी किराया

punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2016 - 01:26 PM (IST)

चंडीगढ़, (लल्लन): रेलवे की ओर से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से चलने वाली शताब्दी ट्रेन के किराए को बढ़ाने के लिए ट्रेन में भी फ्लैक्सी किराया लागू कर दिया गया हैं। नई प्रणाली के तहत प्रत्येक 10 फीसदी बर्थ की बिक्री पर ट्रेन के किराए में 10 फीसदी की वृद्धि होगी जो अंत में 50 फीसदी तक पहुंच जाएगी। इसके अनुसार सोमवार को कालका से दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12006 शताब्दी सुपरफास्ट का निर्धारित किराया करीब 605 रुपए है लेकिन सोमवार को यह फेयर करीब 770 रुपए पंहुच गया था। वही दोपहर को कालका से दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12046 का निर्धारित किराया 645 रुपए है जबकि अङ्क्षतम फेयर 810 रुपए पंहुच गया है। फ्लैक्सी किराए को लेकर यात्रियों में काफी अंसमजस हैं। अधिकारियों का कहना हैं कि इसे लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है कि रेलवे की ओर से कैसे टिकट पर मूल्यों का निर्धारण किया जा रहा हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News