पी.जी.आई. स्कूल ऑफ पब्लिक हैल्थ के डॉ. शंकर प्रिंजा विश्व के टॉप 20 रिसर्चर में शामिल

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 09:43 PM (IST)

चंडीगढ़, (पाल) : पी.जी.आई. स्कूल ऑफ पब्लिक हैल्थ के इकोनॉमिक्स के एडिशनल प्रोफैसर डॉ. शंकर प्रिंजा अब विश्व के टॉप 20 रिसर्चर में शामिल हो गए हैं। यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज के एरिया में काम करने के लिए पी.जी.आई. के डॉ. शंकर प्रिंजा का नाम विश्व के टॉप 20 रिसर्चर में आ गया है। इनकी जनवरी 1990 से सितम्बर 2020  तक यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज पर हुई बिबिलियोमैट्रिक एनालिसिस हाल ही में जी.एम.आई.आर. पब्लिक हैल्थ एंड सर्विलांस में छपी है।

 


इस लिस्ट में एकमात्र भरतीय रिसर्चर
डॉ. प्रिंजा भारत से एकमात्र रिसर्चर हैं, जिनका इस लिस्ट में नाम आया है। यह नाम रिसर्च की मात्रा, उसके प्रभाव और जरनल की गुणवत्ता के आधार पर छपा है। इस लिस्ट में आए अन्य रिसर्चर्स हार्वर्ड यूनिवर्सिटी , लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मैडीसिन, इंपीरियल कॉलेज लंदन, नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर और थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय से हैं। पिछले साल डॉ. प्रिंजा को इंडियन काऊंसिल ऑफ मैडीकल रिसर्च द्वारा यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज के लिए बी.सी. श्रीवास्तव फाऊंडेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ashwani

Recommended News

Related News