कैब कैंसल करवाना पड़ा महंगा, ड्राइवर ने युवक का फोड़ा सिर

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 08:12 AM (IST)

मोहाली(कुलदीप) : कैब कैंसल कराना एक युवक को बेहद महंगा पड़ गया। ओला कैब के चालक ने डंडा मारकर उसका सिर फोड़ दिया। घायल युवक को चंडीगढ़ के सैक्टर-32 स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसके सिर में 9 टांके आए हैं। घायल युवक दीपक ने बताया कि वह रविवार सुबह अपने दोस्त मनी बंसल के साथ जालंधर से ट्रेन के जरिये मोहाली रेलवे स्टेशन पहुंचा था। 

यहां उन्होंने फोन से ओला कैब बुक की। जब काफी देर तक कैब नहीं आई तो उन्होंने ऑर्डर कैंसल कर दिया। थोड़ी देर बाद कैब ड्राइवर प्रभजोत सिंह का फोन आया और उसने कहा कि वह रेलवे स्टेशन पर आ रहा है। वहां पर आते ही वह उनसे उलझ गया। उसने अपनी कार से डंडा निकालकर दीपक के सिर दे मारा। दीपक खून से लथपथ हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कैब ड्राइवर को पकड़ लिया और उसे थाने ले गई। दीपक के साथी ने उसे अस्पताल पहुंचाया। 

कंपनी को ट्विटर पर दी शिकायत :
दीपक ने बताया कि उसने ओला कंपनी को ट्वीट कर भी ड्राइवर प्रभजोत सिंह की शिकायत दी। अभी तक कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। यही नहीं, पुलिस ने भी अस्पताल में पहुंचकर बयान लेने की बजाय उसे खुद थाने में आकर बयान दर्ज करवाने के लिए कहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News