रेमेडिसविर इंजैक्शन की कालाबाजारी करते कंपनी के डायरैक्टर सहित 6 काबू

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 11:38 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज): कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाले रेमेडिसविर इंजैक्शन का अवैध सौदा करते हुए पांच लोगों को ऑप्रेशन सैल की टीम ने सैक्टर-17 स्थित होटल से गिरफ्तार कर लिया। पांचों की निशानदेही पर पुलिस ने बद्दी स्थित हैल्थ बायोटेक कंपनी के डायरैक्टर गौरव चावला को भी जीरकपुर से गिरफ्तार कर लिया। 

 


अन्य पांच आरोपियों की पहचान केरल निवासी अभिषेक पीवी, साऊथ दिल्ली निवासी सुशील कुमार, भोपाल निवासी प्रभात त्यागी, केरल निवासी फिलिप जैकब और के.पी. फ्रांसिस के रूप में हुई। आरोपियों के पास रेमेडिसविर इंजैक्शन को बेचने और खरीदने का कोई लाइसैंस नहीं मिला। ऑप्रेशन सैल ने आरोपियों के खिलाफ सैक्टर-17 पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया और सभी को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने सभी को 4 दिन के रिमांड पर भेज दिया। 


वहीं, ऑप्रेशन सैल की टीम ने हिमाचल के बद्दी स्थित गौरव चावला की हैल्थ बायोटेक फार्मा कंपनी में छापा मारा, जहां से तीन हजार रेमेडिसविर इंजैक्शन बरामद हुए हैं। एक इंजैक्शन पर 4700 रुपए रेट लिखा हुआ था। जांच में पता चला कि इस फार्मा कंपनी के पास रेमेडिसविर इंजैक्शन बनाने की परमिशन नहीं थी। पुलिस ने फार्मा कंपनी से कागजात जब्त किए हैं। एस.पी. ऑप्रेशन केतन बंसल ने मामले की जांच के लिए एस.आई.टी. का गठन कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

AJIT DHANKHAR

Recommended News

Related News