अमिताभ ठाकुर को मिला IAS अशोक खेमका का समर्थन
punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2015 - 04:37 PM (IST)

लखनऊ/चंडीगढ़: उत्तर प्रदेश के निलंबित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को ‘भ्रष्टाचार के विरोध’ में कदम उठाने के लिए चर्चा में रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका तथा संजीव चतुर्वेदी (आईएफएस) ने टेलीफोन करके ‘‘नैतिक समर्थन’’ दिया है। अमिताभ की पत्नी नूतन ठाकुर ने आज यहां कहा, ‘‘भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रख्यात दो वरिष्ठ अधिकारियों हरियाणा में तैनात अशोक खेमका आईएएस और एम्स में तैनात संजीव चतुर्वेदी (आईएफएस) ने अमिताभ से फोन पर वार्ता की और कहा कि वे सत्य की इस लड़ाई में दिल से पूरी तरह उनके साथ हैं।’’
बकौल नूतन ठाकुर, अमिताभ ठाकुर ने कहा कि दोनों अधिकारियों की हौसला अफजाई पर उन्हें न्याय की लड़ाई लडऩे के लिए जोरदार मानसिक संबल प्राप्त हुआ है। आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर टेलीफोन पर धमकाने का आरोप लगाते हुए 10 जुलाई को मीडिया को एक टेप जारी किया था। साथ ही गत 11 जुलाई को उन्होंने यादव के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमे के लिये तहरीर भी दी थी और उसी दिन रात गाजियाबाद की एक महिला की तहरीर पर ठाकुर के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया था।
अमिताभ ठाकुर उनके खिलाफ लगे बलात्कार के आरोप की सी.बी.आई जांच की मांग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय पहुंच गये थे, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने 13 जुलाई को उन्हें अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता आदि आरोपों में निलंबित कर दिया था। ठाकुर ने अपनी सामाजिक गतिविधियों को संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों के अनुरूप बताते हुए कहा कि निलंबन से पहले मेरा पक्ष जानने की कोशिश नहीं की गयी। उन्होंने कहा है कि जरूरत पड़ी तो वह इस मामले में अदालत का भी दरवाजा खटखटाएंगे।