हरियाणा में भरे जाएंगे 50 हजार रिक्त पद: खट्टर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2015 - 09:09 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि राज्य के विभिन्न विभागों में लगभग 50 हजार रिक्त पद भरे जाएंगे। खट्टर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सभी रिक्त पद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग तथा हरियाणा लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे। 

इनमें से 12620 पदों के लिए विज्ञापन जारी किये जा चुके हैं तथा 24000 से अधिक पदों की भर्ती के लिये भर्ती एजेंसियों को लिखा जा चुका है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में प्रथम चरण में 7200 पदों तथा दूसरे चरण में 6000 पदोंं के लिए शीघ्र विज्ञापन जारी किए जाएंगे। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी के 15000 पदों को जिलेवार भरा जाएगा। भर्ती पारदर्शी एवं योग्यता के आधार पर हो इसके लिए मापदंड तय कर लिये गये हैं। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से गोपनीय होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की पिछली सरकार गलत तरीके से स्वीकृत पदों के विरूद्ध तदर्थ या अनुबंध आधार पर कर्मचारियों की भर्ती करती रही है।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News