CBSE 10वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2015 - 04:34 PM (IST)

नई दिल्ली: सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.32 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए और लड़कियों का प्रदर्शन एक बार फिर लड़कों से बेहतर रहा। कुल 97.82 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 96.98 दर्ज किया गया। सीबीएसई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2014 में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 98.87 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे।

पिछले वर्ष की तुलना में इस साल पास प्रतिशत में कमी दर्ज की गई है। 2015 में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.82 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 96.98 दर्ज किया गया।

क्षेत्रवार रूप से तिरूवनंतपुरम क्षेत्र का परिणाम सबसे अच्छा रहा और इस क्षेत्र के 99.77 प्रतिशत छात्र पास हुए। 10वीं बोर्ड के लिए 1373853 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पंजीकरण कराया था जो पिछले वर्ष की तुलना में 3.37 प्रतिशत अधिक है।

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में ग्रेडिंग प्रणाली लागू है और ग्रेड प्रदान किया जाता है। परीक्षा में 94,474 छात्रों ने 10 सीजीपीए (संचयी ग्रेड प्वायंट औसत) स्कोर किया। इनमें 49,392 लड़के और 45,082 लड़कियां हैं। 10 सीजीपीए हासिल करने वाले छात्रों की संख्या के हिसाब से चंडीगढ़ क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा जहां 15479 छात्रों ने 10 सीजीपीए हासिल किया।  अाप इन वेबसाईटस www.cbseresults.nic.in/ तथाwww.cbse.nic.in/ पर रिजल्ट देख सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News