बंदरों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए तैयार ''इलेक्ट्रॉनिक मंकी'' , कैसे करेगा काम जाने

punjabkesari.in Friday, May 08, 2015 - 08:44 PM (IST)

चंडीगढ. चंढीगढ़ कर एक यूनिवर्सिटी के छात्र ने एक इलेक्ट्रॉनिक मंकी डिजाइन किया है। लंबी पूंछ वाले इस लंगूर के आकार के इस इलेक्ट्रॉनिक मंकी को डिजाइन करने के पीछे इस छात्र का मकसद अपने कैंपस में बंदरों के आतंक को दूर करना है। यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट काउंसिल की अध्यक्ष अंशु शर्मा ने बताया अकसर स्टूडेंट्स की शिकायत आती रहती थी कि बंदर होस्टल से कपड़े उठाकर भाग जाते हैं, और फाड़ देते हें। इस समस्या से हर कोई परेशान था। उन्होंने बताया कि कि इस डिवाइस को बनाने से पहले इस समस्या को दूर करने का जिम्मा लंगूर रखने वाले एक व्यक्ति को दिया गया था, लेकिन वह उपाय बेअसर साबित हुआ। वहीं, उन्होंने बताया कि कॉलेज होस्टल में बंदरों का आतंक इतना अधिक था कि कई बार बंदर स्टूडेंटस के कपड़े भी फाड़ देते थे, तथा उन पर हमला कर घायल भी कर देते थे। 
 
कैसे करेगी ये डिवाइस कार्य
यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट्स ने बताया कि इस डिवाइस का भार करीब तीन किलो के करीब है। ये डिवाइस लंगूर जैसी आवाजे निकालेगा, जो बंदरों को डराकर उन्हें कैंपस से भ्दूर रखने का काम करेगा। यह डिवाइस 30 मीटर दायरे में काम करता था। इसमें खास बात है कि इसे बेटरी व सोलर ऊर्जा से भी चलाया जा सकता है। इसकी आवाज को ऐंप्लीफायर की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। वहीं इसे ऑन-आफ किया जा सकता है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ऐंड टेक्नॉलजी के स्टूडेंट्स ने इस डिवाइस को अपने फाइनल ईयर के प्रोजेक्ट के तौर पर में बनाया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News