महिला सहित दो तस्कर काबू, 59 प्रतिबंधित इंजैक्शन बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2020 - 09:51 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : प्रतिबंधित इंजैक्शन सप्लाई करने वाली महिला समेत दो तस्करों को सैक्टर 39 थाना पुलिस ने अलग-अलग जगह नाका लगाकर दबोच लिया। डड्डूमाजरा निवासी रूपा के पास 30 और सैक्टर 38 ए निवासी मोनू के पास 29 प्रतिबंधित इंजैक्शन बरामद हुए। 

पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी कालोनियों में 300 से लेकर 500 रुपए मेें इंजैक्शन बेचते थे। पुलिस ने रूपा और मोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

सैक्टर-39 थाना पुलिस सैक्टर-39 में पैट्रोलिंग कर रही थी। पुलिस टीम जब सैक्टर-39 बी स्थित गेट नं 7 के पास पहुंची तो सामने से आ रहा एक युवक पुलिस को देखकर वापस जाने लगा। पुलिस टीम को युवक पर शक हुआ और उसे रुकने का इशारा किया। 

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा तो पुलिस जवानों ने उसे थोड़ी दूर जाकर दबोच लिया। पुलिस ने जब सैक्टर-38 ए निवासी मोनू का लिफाफा चैक किया तो उसके अंदर 28 प्रतिबंधित इंजैक्शन बरामद हुए। वहीं, दूसरी पुलिस टीम ने जीरी मंडी के पास नाका लगाकर महिला तस्कर डड्डूमाजरा निवासी रूपा के बैग के अंदर से 30 इंजैक्शन बरामद किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News