Zepto के सीईओ ने पीयूष गोयल की 'डिलीवरी बॉय' टिप्पणी पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'हमने 1.5 लाख लोगों को दिया रोजगार'
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 06:27 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में आयोजित 'स्टार्टअप महाकुंभ' कार्यक्रम में भारतीय स्टार्टअप समुदाय से आह्वान किया कि वे किराना सामान की आपूर्ति और आइसक्रीम बनाने जैसे क्षेत्रों से हटकर सेमीकंडक्टर, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स और कृत्रिम मेधा जैसे उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने सवाल किया, "क्या हम डिलीवरी बॉय और गर्ल्स बनकर ही खुश हैं? क्या यही भारत की नियति है?"
गोयल की इन टिप्पणियों पर ज़ेप्टो के सीईओ आदित पालीचा ने प्रतिक्रिया देते हुए अपनी कंपनी के योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि ज़ेप्टो ने लगभग 1.5 लाख लोगों को रोजगार प्रदान किया है और यह कंपनी 3.5 साल पहले अस्तित्व में भी नहीं थी। पालीचा ने यह भी बताया कि उनकी कंपनी ने भारत में अरबों डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित किया है और आपूर्ति श्रृंखला में निरंतर निवेश कर रही है।
पालीचा ने उपभोक्ता इंटरनेट कंपनियों की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि इन कंपनियों के पास बड़े पैमाने पर डेटा होता है, जो उन्हें तकनीकी नवाचार में अग्रणी बनाता है। उन्होंने सरकार और भारतीय पूंजी के बड़े वर्ग के मालिकों से इन स्थानीय कंपनियों के निर्माण में सक्रिय समर्थन की आवश्यकता पर बल दिया, न कि उन दलों को पीछे धकेलने की, जो वहां पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
पूर्व इंफोसिस कार्यकारी और आरिन कैपिटल के अध्यक्ष मोहनदास पई ने भी गोयल की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दी, यह पूछते हुए कि सरकार ने डीप-टेक स्टार्टअप्स के विकास में क्या योगदान दिया है।
यह विवाद भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम की दिशा और प्राथमिकताओं पर एक व्यापक चर्चा को उजागर करता है, जिसमें उच्च प्रौद्योगिकी नवाचार और उपभोक्ता-केंद्रित सेवाओं के बीच संतुलन की आवश्यकता पर बल दिया गया है।