अब पहले जैसा नहीं रहेगा व्हाट्सएप, जल्द एप्प में देखने को मिलेंगे विज्ञापन

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 11:22 AM (IST)

गैजेट डैस्क : दुनिया की सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग एप्प व्हाट्सएप अब अपनी कमाई बढ़ाने की तैयारी कर रही है। व्हाट्सएप के ‘स्टेटस’ फीचर में जल्द आपको विज्ञापन देखने को मिल सकते हैं। दरअसल व्हाट्सएप अब दुनिया भर में काफी लोकप्रीय हो गई है और इसके करीब डेढ़ अरब उपयोक्ता हैं। जिस वजह से कम्पनी अब इससे मुनाफा कमाने की तैयारी में है। 

PunjabKesari

कारोबारियों को होगा फायदा

व्हाट्सएप के उपाध्यक्ष क्रिस डेनियल्स ने कहा कि , ‘‘ जहां तक व्हाट्सएप से मुनाफा कमाने की बात है, इसको लेकर हमने पहले ही घोषणा की थी कि हम ‘स्टेटस’ फीचर में विज्ञापन दिखाने जा रहे हैं। यह इसे पैसे कमाने के लिए एक शुरुआती योजना है। वहीं इससे कारोबारियों के लिए व्हाट्सएप पर मौजूद लोगों तक पहुंचने का एक बेहतरीन अवसर मिलेगा।’’

PunjabKesari

क्या है व्हाट्सएप स्टेटस फीचर

हालांकि डेनियल्स ने इस बारे में कोई निश्चित समयसीमा की जानकारी नहीं दी है। रिपोर्टों के मुताबकि जल्द ही कम्पनी अपने ‘स्टेटस’ फीचर में विज्ञापन दाताओं को विज्ञापन देने की अनुमति दे सकती है। व्हाट्सएप के स्टेटस फीचर में उपयोक्ता को संदेश, फोटो, छोटे वीडियो साझा करने की सुविधा मिलती है जो 24 घंटे में खुद-ब-खुद हट जाता है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Related News