पतंजलि के कारोबार में आएगा 200 प्रतिशत का उछाल: रामदेव

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2016 - 09:17 AM (IST)

इंदौर: पतंजलि समूह के बड़े पैमाने पर वस्त्र निर्माण क्षेत्र में उतरने की घोषणा करते हुए इसके प्रवर्तक योग गुरु रामदेव ने भरोसा जताया कि अगले वित्त वर्ष में इस समूह के कारोबार में 200 प्रतिशत का भारी उछाल आएगा। रामदेव ने यहां मध्य प्रदेश सरकार के ग्लोबल इन्वैस्टर समिट में कहा, ‘‘पतंजलि समूह आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर वस्त्र निर्माण के क्षेत्र में उतरेगा और कुर्ता-पायजामा जैसे भारतीय परिधान के साथ जींस सरीखे विदेशी कपड़े भी बनाएगा। अभी हमारे कारोबार की वृद्धि दर 100 प्रतिशत के स्तर पर है, जो अगले वित्त वर्ष में दोगुनी बढ़कर 200 प्रतिशत हो जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि पतंजलि समूह अगले 2-3 वर्षों में खेती, दूध उत्पादन और अन्य क्षेत्रों में किसानों को 10,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की आय के अवसर मुहैया करवाना चाहता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News