कर्मचारियों को नौकरी से निकलाने वाली YesMadam ने लिया यू-टर्न, बयान जारी कर बताई सच्चाई

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 03:39 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः होम सैलून सेवा प्रदान करने वाली कंपनी यसमैडम विवादों के घेरे में आ गई है। सोमवार को कंपनी का एक ईमेल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें तनाव से जूझ रहे कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने का जिक्र था। इस पर चौतरफा आलोचना झेलने के बाद कंपनी ने अब अपनी सफाई पेश की है।

एम्प्लॉई को जॉब से निकालने के बाद लोगों से सोशल मीडिया पर कंपनी की खिंचाई कर दी थी। अब कंपनी ने मंगलवार को इसका स्पष्टीकरण दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कंपनी ने उस खबर को प्रायोजित बताया है। हालांकि उस पोस्ट के कारण लोगों को हुई परेशानी के लिए कंपनी ने माफी भी मांगी है।

क्या लिखा है पोस्ट में?

कंपनी ने एक्स पर लिखा है, 'हम हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के कारण होने वाली किसी भी परेशानी के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं। वह पोस्ट जिसमें कहा गया था कि हमने कर्मचारियों को तनाव के कारण निकाल दिया है। हम स्पष्ट कर दें कि हम ऐसा अमानवीय कदम कभी नहीं उठाएंगे। हमारी टीम परिवार की तरह है और उनका समर्पण, कड़ी मेहनत और जुनून हमारी सभी सफलताओं का आधार है।'

PunjabKesari

कंपनी ने पोस्ट को बताया प्रायोजित

यसमैडम ने कहा है कि कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली पोस्ट प्रायोजित थी। कंपनी ने पोस्ट में लिखा है, 'सोशल मीडिया पोस्ट कार्यस्थल तनाव के गंभीर मुद्दे को उजागर करने का एक सुनियोजित प्रयास था। जिन लोगों ने गुस्से वाले कमेंट किए या अपनी राय व्यक्त की, हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं।'

नौकरी से निकालने पर कही यह बात

कंपनी ने कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने पर भी लिखा है। इसमें कंपनी ने कहा है, 'क्या यसमैडम के कर्मचारियों को वास्तव में तनाव के कारण नौकरी से निकाला गया था? बिल्कुल नहीं। उन्हें नौकरी से नहीं निकाला गया, बल्कि उन्हें आराम करने के लिए छुट्टी दी गई। उन्हें जाने नहीं दिया गया। उन्हें अपना तनाव दूर करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्हें नौकरी से नहीं निकाला गया। उन्हें आराम करने और खुद को तरोताजा करने के लिए कहा गया है।'


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News