यस बैंक के मुनाफे में बढ़ौतरी, एक्सिस बैंक को घाटा

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 10:36 AM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के यस बैंक का एकल शुद्ध लाभ 2017-18 की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़कर 1,179.44 करोड़ रुपए पर पहुंच गया । 2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा 914.12 करोड़ रुपए था। बैंक ने नियामकीय जानकारी में कहा कि इस अवधि में उसकी कुल आय 27.8 प्रतिशत बढ़कर 7,163.95 करोड़ रुपए हो गई, जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 5,606.38 करोड़ रुपए थी।

आलोच्य अवधि के दौरान बैंक की ब्याज से शुद्ध आय 31.4 प्रतिशत बढ़कर 2,154.20 करोड़ रुपए हो गई। इसी के साथ गैर-ब्याज आय 13 प्रतिशत बढ़कर 1,421 करोड़ रुपए हो गई। वार्षिक आधार पर, 2017-18 में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 4,233.22 करोड़ रुपए रहा, जो कि 2016-17 में 3,339.89 करोड़ रुपए था। बैंक की एकीकृत शुद्ध आय 2016-17 में 20,642.80 करोड़ रुपए से बढ़कर 2017-18 में 25,561.75 करोड़ रुपए हो गई।

परिसंपत्ति के मोर्च पर, 2017-18 में बैंक का सकल एनपीए गिरकर कुल कर्ज का 1.28 प्रतिशत पर आ गया, जो कि 2016-17 में 1.52 प्रतिशत था। मूल्य के आधार पर, सकल एनपीए या फंसे कर्ज मार्च 2018 के अंत में 2,626.80 करोड़ रुपए रहा, जो कि एक साल पहले 2,016 करोड़ रुपए था।
PunjabKesari
एक्सिस बैंक को 2189 करोड़ रुपए का घाटा
एक्सिस बैंक ने कहा कि मार्च को समाप्त तिमाही में उसे 2189 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। फंसे कर्ज में वृद्धि तथा एनपीए के संदर्भ में नियामकीय बदलाव से घाटा हुआ है। बैंक को पहली बार किसी तिमाही में घाटा हुआ है। निजी क्षेत्र के इस प्रमुख बैंक ने जनवरी मार्च 2017 में 1125 करोड़ रुपए का लाभ कमाया था। दिसंबर तिमाही में बैंक ने 726 करोड़ रुपए का लाभ कमाया। सालाना आधार पर बैंक का मुनाफा 275 करोड़ रुपए रह गया जो कि पहले 3679 करोड़ रुपए था। बैंक का कहना है कि फंसे कर्ज में बढ़ोतरी के चलते उसका प्रावधान बढ़कर 7179 करोड़ रुपए हो गया।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News