विश्व बैंक ने सरकारी संस्थानों में बेहतर तकनीकी शिक्षा के लिए 25 करोड़ डॉलर का ऋण मंजूर किया

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 06:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: विश्व बैंक ने भारत के सरकारी संस्थानों में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए 25.55 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है। विश्व बैंक ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार, इस परियोजना के तहत अगले पांच वर्षों में देश के चुनिंदा राज्यों में लगभग 275 सरकारी तकनीकी संस्थानों को सहयोग प्रदान करेगा, जिससे 3,50,000 से ज्यादा विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

तकनीकी शिक्षा परियोजना में बहुविषयक शिक्षा और बेहतर शोध से छात्रों के कौशल विकास और रोजगार पाने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी। विश्व बैंक ने कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को संचार और जलवायु लचीलेपन में उभरती प्रौद्योगिकियों सहित उन्नत पाठ्यक्रम तक पहुंच मिलेगी। उन्हें बेहतर इंटर्नशिप और अच्छी नौकरी मिल सकेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News