विप्रो को नार्वे की कंपनी ने दिया 3 साल का ऑर्डर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2016 - 03:43 PM (IST)

बैंगलूरः सूचना प्रौद्योगिकी (आई.टी.) कंपनी विप्रो लिमिटेड को नार्वे की रेल एवं बस परिवहन सेवा देने वाली कंपनी एन.एस.बी. ग्रुप ने 3 साल के लिए आई.टी. सेवाओं का ऑर्डर दिया है। कंपनी ने आज जारी बयान में बताया कि इस ऑर्डर के तहत वह एन.एस.बी. के लिए बाऊंड्रीलेस डाटासेंटर तैयार करेगी तथा लाइव वर्कप्लेस संबंधी समाधान प्रदान करेगी। इसके अलावा वह बेहतर डिलीवरी के लिए नेक्स्ट जेनरेशन सॉल्यूशन भी विकसित करेगी। उसने कहा कि यह ऑर्डर एन.एस.बी. ने नार्वे में रेल एवं बस समेत सार्वजनिक परिवहन को आधुनिक तथा भविष्य के अनुकूल बनाने के लिए चल रही सरकारी योजना के तहत दिया है। एन.एस.बी. के मुख्य सूचना अधिकारी ट्रूड ऑस्टबॉय डल ने कहा, "कंपनी ने रणनीतिक करार किया है तथा इसके लिए विप्रो से बेहतर भागीदार कोई और नहीं हो सकता था। विप्रो द्वारा तैयार डाटासेंटर एवं अन्य सेवाओं से हम अपने खर्च में कटौती करने में सक्षम होंगे तथा उपभोक्ताओं को संयुक्त नवाचार के जरिए बेहतर सेवाएं दे सकेंगे।"

 

ऑयल इंडिया का मुनाफा घटा

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी ऑयल इंडिया का एकल शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त तिमाही में 33.47 प्रतिशत घटकर 494.41 करोड़ रुपए पर आ गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 743.21 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 2,460.85 करोड़ रुपए पर आ गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,164.12 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही के दौरान कंपनी की कच्चे तेल से आय घटकर 1,605.35 करोड़ रुपए पर आ गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,195.36 करोड़ रुपए रही थी। इसी तरह प्राकृतिक गैस से कंपनी की आय घटकर 451.11 करोड़ रुपए रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 541.52 करोड़ रुपए थी। एल.पी.जी. से कंपनी की आय घटकर 22.21 करोड़ रुपए रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 32.52 करोड़ रुपए थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News