जल्द दूर होंगी GST रिटर्न की तकनीकी दिक्कतें, बैठक में हुई चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2017 - 02:35 PM (IST)

नई दिल्लीः जी.एस.टी.एन. नेटवर्क के आड़े आ रहे तकनीकी मुद्दों पर गौर करने के लिए बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता में गठित मंत्रियों के समूह की आज पहली बैठक हुई। बैठक में एक तय समय में दिक्कतें दूर करने पर चर्चा हुई। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जी.एस.टी.एन. की तकनीकी दिक्कतों को लेकर इंफोसिस से चर्चा हुई है। तकनीकी दिक्कतों की पहचान भी कर ली गई है। इस मुद्दे पर मंत्रियों का समूह हर 15 दिन में बैठक करेगा।

रिटर्न भरने के लिए आखिरी तारीख का इंतजार न करें
सुशील मोदी ने टैक्सपेयर्स से जी.एस.टी. रिटर्न भरने के लिए आखिरी तारीख का इंतजार नहीं करने की अपील है। आखिरी दिन रिटर्न भरने से तकनीकी दिक्कतें बढ़ती हैं। उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में गठित जी.एस.टी. परिषद ने शनिवार को जी.एस.टी. नेटवर्क (जी.एस.टी.एन.) में आ रही तकनीकी समस्याओं पर गौर करने के लिए पांच सदस्यीय मंत्री समूह (जी.ओ.एम.) गठित करने का फैसला किया था। जी.ओ.एम. का गठन 12 सितंबर को हुआ और इसकी पहली बैठक एक सप्ताह के भीतर यानि आज बुलाई गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News