अब बदल जाएगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस, ATM कार्ड जैसे करेगा काम

punjabkesari.in Saturday, Dec 29, 2018 - 12:31 PM (IST)

नई दिल्लीः एक जुलाई 2019 से आपका ड्राइविंग लाइसेंस बदल जाएगा। देशभर में नए फार्मेट के ड्राइविंग लाइसेंस मिलेंगे। सभी प्रदेशों और केंद्र शासित राज्यों से जारी होने वाले नए ड्राइविंग लाइसेंस एक जैसे ही होंगे। नए ड्राइविंग लाइसेंस में चिप के साथ QR कोड भी होगी। कार्ड पर प्रिंट जानकारियों के अलावा चिप में चालक और व्हीकल की हर जानकारी शामिल होगी। 

नए ड्राइविंग लाइसेंस में एटीएम कार्ड जैसा माइक्रोचिप लगा होगा। इसके अलावा इसमें QR Code फीचर भी दिया जाएगा। इसमें सबसे नया और खास फीचर होगा नियर फील्ड फीचर (NFC)। इस फीचर की मदद से ट्रैफिक पुलिस अपने पास रखे डिवाइस से कार्ड में मौजूद सभी जानकारी हासिल कर सकती है।

यूनिफॉर्म ड्राइविंग लाइसेंस में चिप में प्रिंट की गई सभी जानकारी सेव होगी। इसमें चालक द्वारा परिवहन नियमों का उल्लंघन करने पर उस पर लगे अपराध और चालान की जानकारी भी रहेगी, ताकि कभी भी कोई नियम तोड़े जाने या अपराध किए जाने पर उसका पुराना रिकॉर्ड देखा जा सके। इसके साथ ही इसमें टैक्स, बीमा और पीयूसी की भी जानकारी दर्ज होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News