OMG!...जल्द ही एक लाख के पार जाएगा सोना! जानें क्या है विशेषज्ञों का अनुमान

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 04:37 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मौजूदा साल में सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। दिल्ली के सर्राफा बाजार और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में गोल्ड की कीमतों में लगभग 10% का उछाल देखा जा चुका है। वायदा बाजार में सोना 85,000 रुपए का स्तर पार कर चुका है, जबकि दिल्ली के बाजार में यह 86,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के बैरियर को तोड़ चुका है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि मौजूदा वैश्विक परिस्थितियां बनी रहीं, तो सोना दिवाली तक 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

गोल्ड की तेजी के पीछे क्या वजहें हैं?

  • वैश्विक अनिश्चितता: अमेरिका में ट्रंप के नए टैरिफ और ट्रेड वॉर के कारण बाजार में अस्थिरता बढ़ी है, जिससे निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में गोल्ड की ओर रुख कर रहे हैं।
  • रूस-यूक्रेन युद्ध: भू-राजनीतिक तनावों के चलते निवेशकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जिससे गोल्ड की मांग बढ़ रही है।
  • डॉलर की मजबूती: अमेरिकी डॉलर में मजबूती आने से सोने की कीमतों में और तेजी देखी जा रही है।
  • भारतीय बाजार में निवेश: विदेशी निवेशक अभी भी गोल्ड में निवेश कर रहे हैं, जिससे घरेलू बाजार में कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

गोल्ड की मौजूदा कीमतें कितनी हैं?

  • दिल्ली सर्राफा बाजार: 86,070 रुपए प्रति 10 ग्राम (9% बढ़ोतरी)
  • MCX वायदा बाजार: 85,279 रुपए प्रति 10 ग्राम (10% बढ़ोतरी)
  • पिछले साल की तुलना में: सोने के दामों में 7,823 रुपए तक की बढ़त

क्या सोना दिवाली तक 1 लाख के पार जाएगा?

विशेषज्ञों के अनुसार, यदि मौजूदा वैश्विक परिस्थितियां जारी रहीं, तो गोल्ड की कीमत दिवाली (20 अक्टूबर) तक 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि आप दीर्घकालिक निवेशक हैं, तो गोल्ड में निवेश फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, लघु अवधि में कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

क्या एक लाख के पार जाएगा गोल्ड

पीसी ज्वेलर्स के सीएमडी ने कहा कि गोल्ड की कीमतें मौजूदा साल में एक लाख रुपए के पार जा सकती है। उन्होंने कहा कि अगर इंटरनेशनल मार्केट जो फैक्टर अभी काम कर रहे हैं यानी ट्रंप ट्रेड वॉर, डॉलर में तेजी जारी रही तो दिवाली तक गोल्ड की कीमत एक लाख रुपए तक जा सकते हैं। वर्ना मौजूदा साल के एंड तक सोना लाख रुपए की वैल्यू छू लेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News