Gold Price Forecast 2026: सोने की कीमतों में जारी रहेगी तेजी या आएगी गिरावट? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 02:59 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः इस साल सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सालाना आधार पर सोने का भाव लगभग 61% बढ़ा है, जिससे यह शेयर, बॉन्ड और अन्य निवेश साधनों की तुलना में निवेशकों के लिए सबसे अधिक रिटर्न देने वाला विकल्प बन गया है। हालांकि, अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह तेजी आने वाले समय में भी जारी रहेगी या सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी।
विश्लेषकों के अनुसार, इस साल सोने की रिकॉर्ड बढ़त के पीछे मुख्य कारण भू-राजनीतिक तनाव, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, डॉलर की कमजोरी और अमेरिकी ब्याज दरों में संभावित कटौती रहे हैं। स्पॉट गोल्ड ने अब तक का उच्चतम स्तर 4,225.69 डॉलर प्रति औंस छुआ और फिर 0.4% बढ़कर 4,224.79 डॉलर पर पहुंच गया।
एएनजेड बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल के अंत तक सोने की कीमतें 4,400 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं और 2026 के जून तक यह 4,600 डॉलर के आसपास जा सकती हैं। हालांकि, अगले साल की दूसरी छमाही में कीमतों में गिरावट आने की संभावना भी जताई गई है।
निवेशकों के लिए सलाह में कहा गया है कि राजनीतिक अस्थिरता, टैरिफ विवाद और भू-राजनीतिक तनाव के कारण सोने की ओर आकर्षण बना रहेगा। वहीं, अगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व का रुख सख्त हुआ या अमेरिकी अर्थव्यवस्था अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन करती रही, तो सोने की कीमतों में गिरावट आ सकती है। साथ ही एएनजेड ने चांदी की कीमतों का भी अनुमान लगाया है कि यह 2026 के मध्य तक 57.50 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं।