Holiday Cancelled on Eid: 31 मार्च की छुट्टी रद्द, RBI ने जारी किए नए निर्देश

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 10:44 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः इस साल 31 मार्च को ईद-उल-फित्र का त्योहार है, लेकिन इस दिन देशभर में बैंक खुले रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पहले 31 मार्च 2025 को बैंक अवकाश घोषित किया था लेकिन अब उसने सभी एजेंसी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे उस दिन सरकारी लेन-देन के लिए खुले रहें। यह कदम वित्त वर्ष 2024-25 के अंतिम दिन सरकारी प्राप्तियों और भुगतानों को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

RBI के अवकाश कैलेंडर में पहले यह दिन अवकाश के रूप में दर्ज था लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है। पहले यह अवकाश मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर देश के अधिकांश राज्यों में घोषित था। हालांकि, बैंकों के खुले रहने के बावजूद 31 मार्च को सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज और शेयर बाजार ईद-उल-फित्र के अवसर पर बंद रहेंगे।

आज 28 मार्च को रमज़ान का आखिरी जुमा, जिसे जुमा-तुल-विदा कहा जाता है। इस अवसर पर 28 मार्च को बैंक बंद हैं। हालांकि, 29 मार्च को पांचवां शनिवार होने के बावजूद बैंक खुले रहेंगे।

यह है इस हफ्ते बैंक हॉलिडे की लिस्ट

  • 28 मार्च, शुक्रवार: जुमात-उल-विदा — जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे
  • 30 मार्च, रविवार: साप्ताहिक अवकाश — देशभर में सभी बैंकों में छुट्टी
  • 31 मार्च, सोमवार: ईद-उल-फित्र (रमज़ान ईद) — मिज़ोरम और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे

29 मार्च (शनिवार) को बैंक खुले रहेंगे, क्योंकि यह महीने का पांचवां शनिवार है। देशभर में बैंकों में दूसरा और चौथा शनिवार साप्ताहिक अवकाश होता है, जबकि हर रविवार को भी बैंक बंद रहते हैं।

इस हफ्ते कुछ राज्यों में लगातार छुट्टियां पड़ रही हैं, इसलिए समय रहते जरूरी बैंकिंग काम निपटा लें ताकि किसी तरह की परेशानी न हो। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News