पेट्रोल में 20% एथनॉल मिश्रण का लक्ष्य 2025 तक हासिल कर लेंगेः गोयल

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 10:43 AM (IST)

नई दिल्लीः खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को भरोसा जताया कि 2025 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम को लागू करने में मक्के की फसल की प्रमुख भूमिका होगी। 

गोयल ने ‘मक्के से एथनॉल' विषय पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि एथनॉल एक ‘उभरता हुआ क्षेत्र' है। उन्होंने उद्योग से इस हरित ईंधन को बनाने के लिए ऐसे कारखाने लगाने को कहा, जो दो कच्चे माल (गन्ना और खाद्यान्न) पर काम कर सकते हैं। 

मंत्री ने कहा कि किसानों और उद्योग के प्रयास से पेट्रोल में एथनॉल के मिश्रण को बढ़ाकर 2021-22 में 10 प्रतिशत कर दिया गया जो 2013-14 में 1.53 प्रतिशत था। गोयल ने पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण के लक्ष्य को महत्वाकांक्षी और साहसिक बताया। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर सभी पक्ष इस दिशा में ईमानदारी से काम करें तो इसे हासिल किया जा सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News