बीते सप्ताह दलहन कीमतों में कारोबार का मिला जुला रुख

punjabkesari.in Sunday, Oct 02, 2016 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के थोक दाल दलहन बाजार में बीते सप्ताह कारोबार का मिला जुला रुख रहा। सरकार द्वारा बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए मसूर और तुअर दाल का आयात बढ़ाने सहित अन्य उपायों के बाद आपूर्ति में सुधार होने के बीच पर्याप्त स्टॉक होने के मुकाबले मौजूदा स्तर पर फुटकर विक्रेताआें की मांग में गिरावट के कारण उड़द और अरहर दाल की कीमतों में नरमी आई। 

हालांकि स्टॉक की कमी के मुकाबले सटोरिया लिवाली गतिविधियों के कारण काबुली चना छोटी किस्म, राजमा चित्रा और मूंग दाल की कीमतें तेजी दर्शाती बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर फुटकर विक्रेताआें की मांग में गिरावट के अलावा, सरकार द्वारा बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने और बाजार में उपलब्धता बढ़ाने के लिए किए गए उपायों से आपूर्ति बढऩे के कारण मुख्यत: चुनिंदा दलहनों की कीमतों पर दवाब रहा। इस बीच सरकारी एजेंसियों ने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) दर पर दलहनों की खरीद करने के लिए 200 केन्द्रों की स्थापना की है तथा अगले महीने के बाद से बाजार में तुअर दाल की आवक शुरू होने के बाद और क्रय केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी।  

सरकार ने घरेलू आपूर्ति को बढ़ाने और बढ़ती कीमतों को काबू करने के मकसद से बफर स्टॉक के लिए 1.70 लाख टन मसूर और तुअर दाल का आयात करने की मंजूरी दी है। इसके अलावा सहकारिता संस्थाआें एनसीसीएफ और नाफेड को दिल्ली के बाहर के अन्य शहरों में अपने बिक्री केन्द्रों के जरिए तुअर और उड़द दलहनों की बिक्री क्रमश: 105 रुपए और 120 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचने के लिए कहा गया है।  

केन्द्र सरकार ने फुटकर बाजार में आगे और वितरण करने के लिए राज्यों को ‘मिलिंग’ किए गए दलहनों को प्रदान करने का भी फैसला किया है। राष्ट्रीय राजधानी में उड़द और इसके दाल छिलका की कीमत को सर्वाधिक झटका लगा और इनकी कीमतें 300-300 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 7,300-8,900 रुपए और 7,800-7,900 रुपए प्रति क्विंटल रह गई। इसके दाल बेहतरीन क्वॉलिटी और धोया की कीमतें भी समान अंतर की गिरावट के साथ क्रमश: 7,900-8,400 रुपए और 8,300-8,600 रुपए प्रति क्विंटल रह गई।  

अरहर और इसके दाल दड़ा किस्म की कीमतें भी 100-100 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 7,200 रुपए और 9,200-11,000 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई। मसूर छोटी और बोल्ड की कीमत गिरावट के साथ क्रमश: 5,600-5,800 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई जो पिछले सप्ताहांत क्रमश: 5,700-5,900 रुपए और 5,750-5,950 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई थीं। इसके दाल स्थानीय और बेहतरीन क्वॉलिटी की कीमतें भी 100-100 रुपए की गिरावट के साथ 6,050-6,550 रुपए और 6,150-6,650 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई थीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News