थोक महंगाई दर जून में बढ़ी, 4.5 साल के उच्चतम स्तर पर

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 01:00 PM (IST)

नई दिल्लीः थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी देखने को मिली है। जून में थोक महंगाई दर 4.5 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। जून में थोक महंगाई दर बढ़कर 5.77 फीसदी पर पहुंच गई है। वहीं मई में थोक महंगाई दर 4.43 फीसदी रही थी।

खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर भी बढ़ी है। महीने दर महीने आधार पर जून में खाद्य थोक महंगाई दर 1.12 फीसदी से बढ़कर 1.56 फीसदी रही है। वहीं महीने दर महीने आधार पर जून में मैन्युफैक्चरिंग थोक महंगाई दर 3.73 फीसदी से बढ़कर 4.17 फीसदी रही है। इसके अलावा महीने दर महीने आधार पर जून में फ्यूल और पावर की थोक महंगाई दर 11.22 फीसदी से बढ़कर 16.18 फीसदी रही है। साथ ही महीने दर महीने आधार पर जून में प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर 3.16 फीसदी से बढ़कर 5.3 फीसदी रही है।

सब्जियों की महंगाई दर बढ़ी 
महीने दर महीने आधार पर जून में सब्जियों की थोक महंगाई दर 2.51 फीसदी से बढ़कर 8.12 फीसदी रही है। हालांकि महीने दर महीने आधार पर जून में अंडे, मांस की थोक महंगाई दर 0.15 फीसदी से घटकर -0.27 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर जून में दालों की थोक महंगाई दर -21.13 फीसदी से बढ़कर -20.23 फीसदी रही है।

महीने दर महीने आधार पर जून में आलू की थोक महंगाई दर 81.93 फीसदी से बढ़कर 99.02 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर जून में प्याज की थोक महंगाई दर 13.20 फीसदी से बढ़कर 18.25 फीसदी रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News