महंगाई दर के मोर्चे पर राहत की खबर, जनवरी में घटी थोक महंगाई दर

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 01:12 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः जनवरी में थोक महंगाई दर के मोर्चे पर राहत मिली है। जनवरी में थोक महंगाई दर दिसबंर के 3.80 फीसदी से घटकर 2.76 फीसदी रही है जबकि 2018 के जनवरी में डब्ल्यूपीआई 2.84 फीसदी रही थी। गौरतलब है कि नवबंर की थोक महंगाई दर 4.64 फीसदी से संशोधित करके 4.47 फीसदी कर दी गई है। महीने दर महीने आधार पर जनवरी में खाद्य महंगाई दर 0.07 फीसदी से बढ़कर 1.84 फीसदी रही है। वहीं प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 2.28 फीसदी से बढ़कर 3.54 फीसदी हो गई है।
PunjabKesari
ईंधन और बिजली की महंगाई दर 8.38 फीसदी घटी
जनवरी में ईंधन और बिजली की महंगाई दर 8.38 फीसदी से घटकर 1.85 फीसदी पर रही है जबकि नॉन फूड आर्टिकल्स की महंगाई दर 4.45 फीसदी से घटकर 4.06 फीसदी पर आ गई है।  मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 3.59 फीसदी से घटकर 2.61 फीसदी पर रही है। इसी अवधि में सब्जियों की थोक महंगाई दर -17.55 फीसदी के मुकाबले -4.21 फीसदी पर रही है।
PunjabKesari
महीने दर महीने आधार पर जनवरी में दाल की महंगाई दर 2.11 फीसदी से बढ़कर 7.55 फीसदी पर रही है। अंडों और मांस की थोक महंगाई दर 4.55 फीसदी के मुकाबले 5.47 फीसदी पर रही है वहीं आलू की महंगाई दर 48.68 फीसदी से घटकर 6.30 फीसदी है और प्याज की थोक महंगाई दर जनवरी के -63.83 फीसदी के मुकाबले -65.60 फीसदी रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News