चावल बासमती कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी

punjabkesari.in Sunday, Jul 31, 2016 - 03:24 PM (IST)

नई दिल्ली: बाजार में पर्याप्त स्टॉक के बीचे मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर होने के कारण बीते सप्ताह के दौरान दिल्ली के थोक अनाज बाजार में चावल बासमती की कीमतों में लगातार दूसरे सप्ताह भी गिरावट जारी रही। हालांकि, उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आवक के मुकाबले उपभोक्ता उद्योगों का उठान बढऩे के कारण कुछ अन्य मोटे अनाजों की कीमतों में मजबूती रही।  

 
बाजार सूत्रों ने कहा कि पर्याप्त स्टॉक के मुकाबले फुटकर विक्रेताआें की कमजोर मांग के कारण मुख्यत: चावल बासमती की कीमतों पर दबाव रहा। इस बीच, सरकार ने अक्तूबर से शुरू होने वाले विपणन वर्ष 2016-17 के लिए चावल खरीद का लक्ष्य 3.3 करोड़ टन निर्धारित किया है और राज्यों को निर्देश दिया है कि वे पर्याप्त संख्या में खरीद केन्द्र खोलें। चावल खरीद का काम पहले ही चालू विपणन वर्ष 2015-16 (अक्तूबर से सितंबर) के लिए 3 करोड़ टन के लक्ष्य को लांघ चुका है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News