राजन के बाद अगला आरबीआई गवर्नर कौन, जानें रेस में किसका नाम
punjabkesari.in Sunday, Jun 19, 2016 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन के गवर्नर पद पर दूसरे कार्यकाल से इनकार करने के बाद अब इस बात पर अटकलें तेज हो गई हैं कि राजन का उत्तराधिकारी कौन होगा? वैसे इस रेस में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। उनके अलावा इस लिस्ट में जो नाम हैं, उनमें मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल का नाम भी है।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से एक न्यूज एजेंसी ने इन अटकलों में विजय केलकलर, राकेश मोहन, अशोक लाहिड़ी, सुबीर गोकर्ण, अशोक चावला के नाम का भी जिक्र किया है। हालांकि इस अधिकारी ने अरविंद सुब्रह्मण्यम के नाम को रेस से बाहर बताया है।
रिजर्व बैंक गवर्नर ने अपने सहयोगियों को लिखे पत्र में कहा है कि वह जरूरत पडऩे पर अपने देश की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध होंगे। राजन ने पत्र में संकेत भी दिया कि वह दूसरे कार्यकाल के खिलाफ नहीं थे मगर सरकार से चर्चा के बाद उन्होंने ये इरादा छोड़ दिया। राजन (53) को पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यूपीए सरकार ने सितंबर 2013 में रिजर्व बैंक का गवर्नर नियुक्त किया था।