कब लागू होगी नई सेमीकंडक्टर पॉलिसी, अश्विनी वैष्णव ने दे दिया जवाब
punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 06:16 PM (IST)
नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि सरकार ने सेमीकंडक्टर पॉलिसी के दूसरे फेज ‘सेमीकॉन 2.0’ पर काम करना शुरू कर दिया है और इसके अगले तीन से चार महीनों में लागू होने की उम्मीद है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव ने‘सेमीकॉन इंडिया-2024’समिट को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के तीन से चार राज्यों ने सेमीकंडक्टर सेक्टर में निवेश आकर्षित किया है।
जल्द ही उत्तर प्रदेश में भी लगाया जाएगा सेमीकंडक्टर प्लांट
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश में भी एक सेमीकंडक्टर प्लांट लगाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हम अब उस चरण में हैं जब सेमीकॉन प्रोजेक्ट का पहला चरण पूरा हो गया है और अब हम सेमीकॉन 2.0 तैयार कर रहे हैं जो सेमीकॉन 1.0 का ही अगला और नया रूप होगा। नए प्रोजेक्ट को लागू करने में हमें तीन से चार महीने का समय लगेगा।’’
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ग्रेटर नोएडा में आयोजित सेमीकॉन-2024 समिट में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने सेमीकंडक्टर के लोकल मैन्यूफैक्चरिंग में इंवेस्टमेंट को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए कहा कि इकोनॉमी के लिए सप्लाई चेन की मजबूती बहुत महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर स्मार्टफोन से लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल और एआई तक हर चीज का आधार है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा सपना है कि दुनिया के हर डिवाइस में भारत में बनी चिप हो।’’
प्रधानमंत्री ने सप्लाई चेन के महत्व पर दिया जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोविड-19 वैश्विव महामारी की वजह से सप्लाई चेन का महत्व सबके सामने आ गया। साथ ही उन्होंने ऐसे किसी भी व्यवधान को रोकने के लिए कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ सप्लाई चेन का जुझारूपन या मजबूती बेहद महत्वपूर्ण है। भारत इकोनॉमी के अलग-अलग सेक्टरों में इसे बनाने के लिए काम कर रहा है।’’