28 नवंबर को बंद होगा आदित्य बिरला इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर इंडैक्स फंड का NFO

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 07:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार द्वारा 2024-25 के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस बढ़ाने और भविष्य के बजटों में भी इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च में वृद्धि के संकेत देने के साथ ही एसैट मैनेजमैंट कंपनियों का फोकस भी अब इंफ्रास्ट्रक्चर की तरफ बढ़ने लगा है। हालांकि आदित्य बिरला सन लाइफ एसैट मैनेजमैंट कंपनी ने इस मामले में बाजी मारी है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के इंडैक्स फंड को ट्रैक करने वाला देश का पहला इंडैक्स फंड आदित्य बिरला इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर इंडैक्स फंड पिछले सप्ताह शुरू कर दिया है। 

हालांकि इससे पहले भी कई ऐसे म्यूचल फंड हैं जो इंफ्रास्टक्चर कंपनियों में निवेश करते हैं लेकिन आदित्य बिरला सन लाइफ का यह फंड BSE के इंफ्रास्टक्चर इंडैक्स की तरह ही चलेगा। कंपनी के CEO ए. बाला सुब्रमणियम ने कहा कि निवेशक इस फंड में 500 रुपए के निवेश के साथ भी शुरूआत कर सकते हैं, यह फंड 8 नवंबर को बंद होने जा रहा है और फंड की अलाटमैंट 5 दिसंबर को होगी।

मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार आने वाले वर्षों में हर वर्ष बजट में इंफ्रास्टक्चर पर होने वाले खर्च को कंपाऊंड एनुअल ग्रोथ रेशो (CAGR) के हिसाब से 15 प्रतिशत बढ़ाएगी। लिहाजा इस सैक्टर में निवेश के बेहतरीन मौके बनते हैं। देश के अमृत काल के सपने को 2047 तक पूरा करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की बहुत जरूरत है और इन्ही इंफ़्रा कंपनियों की ग्रोथ को ध्यान में रख कर इस फंड को लांच किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News