एक और नई मुसीबत में Anil Ambani, इस बैंक ने रिलायंस कम्यूनिकेशन्स के खातों को फ्रॉड घोषित किया

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 10:47 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः केनरा बैंक ने अनिल अंबानी (Anil Ambani) की रिलायंस कम्यूनिकेशन्स (R Com) और उसकी सहयोगी कंपनियों, रिलायंस इंफ्राटेल और रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड के लोन अकाउंट्स को फ्रॉड अकाउंट के तौर पर घोषित कर दिया है। बैंक द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि ऑडिट में धोखाधड़ी के साक्ष्य पाए गए, जिसके आधार पर यह कदम उठाया गया है।

यह चौथा बैंक है जिसने रिलायंस कम्यूनिकेशन्स के खातों को फ्रॉड घोषित किया है। इससे पहले दिसंबर 2020 में भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी ऐसा ही कदम उठाया था।

क्या है मामला

केनरा बैंक ने 28 अक्टूबर को रिलायंस कम्यूनिकेशन्स को नोटिस भेजा था और 5 नवंबर को इसे कंपनी ने प्राप्त कर लिया। इसके बाद 16 नवंबर को कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को इस निर्णय की जानकारी दी। बैंक का कहना है कि आरकॉम और उसकी सहयोगी कंपनियां न केवल री-पेमेंट में चूक की हैं, बल्कि मंजूरी की शर्तों का भी उल्लंघन कर चुकी हैं।

धोखाधड़ी के मुख्य साक्ष्य

ऑडिट में पाया गया कि रिलायंस कम्यूनिकेशन्स और इसकी सहयोगी कंपनियों ने अलग-अलग बैंकों से कुल 31,580 करोड़ रुपए का लोन लिया था। मार्च 2017 में कंपनी ने इसे नॉन-परफॉर्मिंग ऐसेट घोषित कर दिया था। इसके अलावा बैंक ने कंपनी पर फर्जी देनदारों को पैसा माफ करने और फंड का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है।

कंपनी का बयान

रिलायंस कम्यूनिकेशन्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह क्रेडिट सुविधाएं वर्तमान दिवालिया प्रक्रिया से पहले की हैं और इनका समाधान इन्सॉल्वेंसी प्रोसेस के तहत होना चाहिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News