गेहूं बुआई क्षेत्र पिछले साल की तुलना में 9.28% अधिक

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2020 - 11:50 AM (IST)

नई दिल्लीः बेहतर मौसम के बीच चालू रबी मौसम में गेहूं की बुआई का रकबा 312.8 लाख हैक्टेयर तक पहुंच चुका है जो पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 9.28 प्रतिशत अधिक है। रबी की बुआई अक्तूबर से शुरू होती है और फसल की कटाई मार्च में होती है।

कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार चालू रबी सत्र में गेहूं की बुआई न केवल पिछले साल के स्तर को पार कर गई है, बल्कि सामान्य रूप से 305.58 लाख हैक्टेयर के वार्षिक औसत से भी ऊपर पहुंच गई है। मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और हरियाणा में गेहूं का रकबा ज्यादा है। 

कृषि मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि मिट्टी में नमी का स्तर बेहतर रहने से किसान ज्यादा रकबे में गेहूं की खेती करने को प्रोत्साहित हुए हैं। फसल बेहतर होने की संभावनाएं हैं। दलहनों की बुआई में भी मामूली बढ़त हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News