वाट्सअप ने मिलाया रेजरपे और पे यु से मिलाया  हाथ, भारत में शुरू करने जा रहा क्रेडिट कार्ड पेमेंट की सर्विस

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 05:52 PM (IST)

वाट्सएप ने बुधवार को कहा कि वह भारत में अपने ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड पेमेंट की सर्विस देगा। वॉट्सऐप डिजिटल पेमेंट प्रोवाइडर्स से क्रेडिट कार्ड पेमेंट की सर्विस मुहैया कराएगा। भारत में वॉट्सऐप के लगभग 50 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं। हालांकि रेगुलेटर्स ने इन-ऐप वॉट्सऐप पे सर्विस को केवल 100 मिलियन लोगों तक सीमित कर दिया है ।

सोशल मीडिया मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप  ने बुधवार को यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई सारी नई सर्विस को शुरू करने का ऐलान किया है। वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स को क्रेडिट-डेबिट कार्ड, यूपीआई और दूसरे जरियों से पेमेंट की सुविधा देने के लिए रेजरपे और पे यु से हाथ मिलाया है। इसके बाद सीधे चैट के जरिए शॉपिंग करना आसान हो जाएगा। एक ब्लॉग अपडेट में ऐसा बताया गया है कि बुधवार से भारत में वॉट्सऐप यूजर्स कार्ट में आइटम को ऐड कर सकते हैं और सभी युपीआई ऐप्स, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ज के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।

वाट्सअप ने पेश की फ्लो सर्विस

पेमेंट के अलावा वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए फ्लो की सर्विस भी पेश की है। जिसके जरिए ट्रेन की सीट चुनने, फूड ऑर्डर करने और चैट विंडो को छोड़े बिना ही अपॉइटमेंट बुक करने की सर्विस मिल सकेगी। यह सर्विस अगले कुछ ही हफ्तों में शुरू हो जाएगी। इसके अलावा वॉट्सऐप मे अलग अलग बिजनेस के लिए मेटा वेरिफाईड को भी शुरू किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Related News