31 दिसम्बर के बाद इन स्मार्टफोन्स में काम नहीं करेगा WhatsApp

punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2016 - 03:23 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत में लगभग 95 प्रतिशत से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स चैट करने के साथ-साथ काम के लिए भी व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप व्हाट्सएप्प का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। दरअसल 31 दिसम्बर के बाद कुछ फोन्स में व्हाट्सएप्प काम करना बंद कर देगा। इस बारे में कम्पनी पहले ही जानकारी दे चुकी है। 

व्हाट्सएप्प के एक बयान के मुताबिक कुछ Symbian, BBOS, Windows, Android और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स पर 31 दिसम्बर के बाद से यह सेवा नहीं मिल पाएगी। ब्लैकबेरी और नोकिया के अलावा, पुराने आई.ओ.एस. डिवाइसिस. एंड्रॉएड 2.2 और विंडोज फोन 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम भी व्हाट्सएप्प के फैसले से प्रभावित होंगे। इसलिए यदि आप भी इन फोन्स का इस्तेमाल करते हैं तो 31 दिसम्बर से पहले अपना फोन बदल लें। उल्लेखनीय है कि व्हाट्सएप्प ने इन यूजर्स को अपना फोन बदलने की भी सलाह दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News