हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर खुले

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 12:31 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन लाल निशान में कारोबार की शुरुआत हुई। फिलहाल सेंसेक्स 159.11 अंकों की गिरावट के साथ 60682.77 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 58.65 अंकों की कमजोरी के साथ 17795.40 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सोमवार को निफ्टी 17812 और सेंसेक्स 60350 अंकों के लेवल पर ओपन हुआ। बाजार में सबसे ज्यादा कमजोरी IT और मेटल सेक्टर के शेयरों में देखने को मिल रही है। 

सोमवार से भारतीय रिजर्व बैंक की MPC मीटिंग भी शुरू होगी। इससे पहले दिसंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा में केंद्रीय बैंक ने प्रमुख नीतिगत दरों यानी रेपो रेट में 0.35% की बढ़ोतरी की थी। इस दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 35 पैसे कमजोर होकर 82.43 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।

पेटीएम का शेयर 7% तक भागा

पेटीएम (One97 Communications) के शेयरों में सोमवार को 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी तिमाही नतीजों के परिणाम स्वरूप आई है। तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का घाटा भी कम हो गया। कंपनी का शेयर सुबह 10:30 बजे तक 549.45 रुपए पर 4.67 फीसदी के साथ कारोबार कर रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News