जल जीवन मिशन: हर घर जल योजना का ऐलान

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2019 - 12:18 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: वित्त मंत्री निर्मला सीतारणम ने कहा कि हर घर को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने और जल संकट से निपटने के लिए गठित जल शक्ति मंत्रालय के तहत प्रत्येक घर को 2024 तक स्वच्छ और पर्याप्त जल उपलब्ध कराया जाएगा।  सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए यह दावा किया। 
PunjabKesari

सीतारमण ने कहा कि हर घर को स्वच्छ और पर्याप्त पेय जल उपलब्ध कराना सरकार का मूल मंत्र है और इस दिशा में अभियान के रूप काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मकसद से सरकार ने जल से जुड़े सभी मंत्रालयों को जोडकर जल शक्ति मंत्रालय बनाया है और यह मंत्रालय राज्य सरकारों के साथ मिलकर हर घर को पर्याप्त जल उपलब्ध कराने के मिशन के साथ काम करेगा। 
PunjabKesari
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का 2024 तक हर घर नल, हर घर जल का लक्ष्य है। इस्तेमाल किए गए पानी का प्रयोग खेती में होगा जलशक्ति मंत्रालय जल संसाधनों का प्रबंधन करेगा।उन्होंने कहा कि गांव में हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News