वोल्वो कार इंडिया जनवरी ने कीमतों में दो प्रतिशत तक की करेगी बढ़ोतरी

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2023 - 02:00 PM (IST)

ऑटो डेस्क: वोल्वो कार इंडिया एक जनवरी 2024 से कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी करने वाली है। वाहन निर्माता की ओर से जारी बयान के अनुसार, कीमतें बढ़ाने का निर्णय कच्चे माल की बढ़ती लागत और अस्थिर विदेशी मुद्रा दरों के कारण किया गया है।

Volvo Car India announces price hike for select models | HT Auto

वोल्वो कार इंडिया की एमडी ज्योति मल्होत्रा ने कहा, ‘‘ कीमत बढ़ोतरी का निर्णय बाजार की बदलती गतिशीलता, विदेशी मुद्रा विनिमय दर में उतार-चढ़ाव और कच्चे माल की बढ़ती लागत के कारण लिया गया है।'' वोल्वो 2007 से भारत में उपस्थित है और इसके 24 डीलरशिप्स  हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News