वोडाफोन ने भारत में 13,000 करोड़ रुपए के निवेश का वादा किया

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2015 - 11:24 AM (IST)

लंदन: ब्रिटिश टैलीकॉम समूह वोडाफोन ने भारत में क्षमता वृद्धि और व्यापार में नई पहल के लिए कुल 13,000 करोड़ रुपए के निवेश का वादा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में यहां ''वोडाफोन ग्रुप पीएलसी'' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विट्टोरियो कोलेवो ने भारत में निवेश करने के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।   

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है, "भारत में वर्ष 2007 में अपना कामकाज शुरू करने बाद से वोडाफोन ने 1,11,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है और राजकोष में 1,00,000 करोड़ रुपए से अधिक का योगदान दिया है और आज देश में सबसे बड़ा एफ.डी.आई. निवेशक है।"

उन्होंने कहा, "वोडाफोन की तरफ से हम प्रधानमंत्री मोदी के ''डिजिटल इंडिया'' और ''मेक इन इंडिया'' के सपने से उत्साहित हैं। वोडाफोन इंडिया 18.8 करोड़ भारतीयों को सेवा प्रदान करता है जिसमें करीब 10 करोड़ लोग ग्रामीण इलाकों से ताल्लुक रखते हैं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News