VFS कैपिटल की 2023-24 में 1,500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 04:50 PM (IST)

कोलकाताः सूक्ष्म-वित्त संस्थान वीएफएस कैपिटल अपनी वृद्धि एवं विस्तार योजनाओं को गति देने के लिए अगले वित्त वर्ष में करीब 1,500 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलदीप माइती ने यह जानकारी देते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने करीब 800 करोड़ रुपए जुटाए हैं। माइती ने शुक्रवार शाम को एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा, "हमारा ध्यान अपनी शाखाओं का विस्तार करने और ऋण वितरण बढ़ाने पर है। इसके लिए हम वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 1,500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रहे हैं।" 

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की तरह भारत में सूक्ष्म-वित्त संस्थानों को जमा लेने की अनुमति नहीं होने से उनके लिए वित्त का इंतजाम करना महंगा हो जाता है। उन्होंने कहा, "ऐसी स्थिति में हमें सिर्फ बैंकों एवं गैर-बैंकिंग वित्त संस्थानों से ही वित्त मिल पाता है।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वीएफएस कैपिटल का लघु वित्त बैंक (एसएफबी) का लाइसेंस पाने के लिए आवेदन करने का फौरन कोई इरादा नहीं है। एसएफबी को लोगों से पैसे लेने की छूट होती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News