फरवरी में बढ़ी वाहनों की बिक्री, मारुति ने बेची 1.64 लाख कार

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 03:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी निसान मोटर इंडिया ने अपनी नई नवेली कार निसान मेगनाइट के दम पर फरवरी माह में कुल 4244 यात्री वाहन बेचे। निसान मोटर के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘निसान मेगनाइट ने अपने बड़े, बोल्ड और सुन्दर आकार के दम पर खरीदारों का आकर्षण खींचा है। मेगनाइट को लांच के पहले दो महीनों में ही 6582 कारों की डिलीवरी के साथ ग्राहकों की भारी प्रतिक्रिया मिली हैं। एसयूवी सेगमेंट में गेम चेंजर साबित होने वाली प्रतिस्पर्धी मेगनाईट की बुकिंग लगातार जारी है। निसान मेगनाइट की प्रतीक्षा अवधि को कम करने के लिए प्लांट में तीन शिफ्टों में काम जारी है।'' 

मारुति की बिक्री 11.8% बढ़ी
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने इस वर्ष फरवरी में कुल मिलाकर 164469 वाहनों की बिक्री की जो पिछले वर्ष इसी महीने में बेचे गए 147110 वाहनों की तुलना में 11.8 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने आज यहां बताया कि फरवरी 2021 में घरेलू बाजार में 152 983 वाहनों की बिक्री हुई जो पिछले वर्ष फरवरी में बेचे गए 136849 वाहनों की तुलना में 11.8 प्रतिशत अधिक है। इस वर्ष फरवरी में उसने 11486 वाहनों का निर्यात किया जो पिछले वर्ष विदेशों में बेचे गए 10261 वाहनों की तुलना में 11.9 प्रतिशत अधिक है। फरवरी 2021में उसकी सेडान कार सियाज की बिक्री में भारी गिरावट आई है। इस महीने में 1510 सियाज कारों की बिक्री हुई जो पिछले वर्ष बेचे गए इस कार की तुलना में करीब 41 फीसदी कम है।  

अशोक लेलैंड की बिक्री 19% बढ़ी
हिन्दुजा समूह की अग्रणी कंपनी अशोक लेलैंड ने सोमवार को कहा कि फरवरी माह में उसकी बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 13,703 इकाई रही है। कंपनी ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है। उसने कहा कि एक साल पहले इसी माह के दौरान उसकी बिक्री 11,475 इकाई रही। इस दौरान कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 12,776 इकाई रही जबकि पिछले साल यह बिक्री 10,612 वाहनों की रही थी। यह वृद्धि 20 प्रतिशत रही। कंपनी ने कहा है कि मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में पांच प्रतिशत बढ़कर 7,114 वाहन रही जबकि एक साल पहले यह बिक्री 6,745 इकाई की रही थी। घरेलू बाजार में फरवरी माह के दौरान हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 5,662 इकाई रही है जबकि फरवरी 2020 में यह बिक्री 3,867 वाहनों की रही। यह वृद्धि 46 प्रतिशत की रही।

बजाज ऑटो की बिक्री 6% बढ़ी
बजाज ऑटो लिमिटेड ने इस वर्ष फरवरी में कुल मिलाकर 375017 वाहनों की बिक्री की जो पिछले वर्ष इसी महीने में बेचे गए 354913 वाहनों की तुलना में 6 फीसदी अधिक है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि घरेलू बाजार में इस वर्ष फरवरी में 148 934 दुपहिया वाहनों की बिक्री हुई जो फरवरी 2020 में बेचे गए 146876 वाहनों की तुलना में 1 फ़ीसदी अधिक है। इस अवधि में कंपनी ने 183 629 दुपहिया वाहनों का निर्यात किया जो पिछले वर्ष इसी महीने में विदेशों में बेचे गए 163346 वाहनों की तुलना में 12 फ़ीसदी अधिक है। इस तरह कंपनी ने फरवरी में कुल मिलाकर 332563 वाहनों की बिक्री की जो फरवरी 2020 में बेचे गए 310222 वाहनों की तुलना में 7 फीसदी अधिक है। कंपनी ने कहा कि फरवरी में घरेलू बाजार में तिपहिया वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस महीने में देश में उसने 15877 तिपहिया वाहनों की बिक्री की जो पिछले वर्ष इसी महीने में बेचे गए 21871 वाहनों की तुलना में 27 फ़ीसदी कम है। हालांकि इस महीने में उसने 26577 वाहन निर्यात किए जो फरवरी 2020 में विदेशी बाजारों में बेचे गए तिपहिया वाहनों की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News