हड़ताल से सब्जियों के दाम पहुंचे आसमान पर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 12, 2016 - 02:04 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र के सब्जी और फल कारोबारियों की हड़ताल से सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। किसानों को सीधे बिक्री का मौका देने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने सब्जी और फलों को थोक बाजार से अलग करने का फैसला किया है। जिसके विरोध में थोक कारोबारी विरोध कर रहे हैं। हड़ताल के कारण नवी मुंबई में गोभी, पत्ता गोभी, तुरई के दाम 2 दिन में ही 50 फीसदी बढ़ गए हैं, वहीं भिंडी के दाम 50 रुपए किलो से उछलकर 180 रुपए पर पहुंच गए हैं।

 

धनिया, पालक जैसी सब्जियों के दाम में दो गुने से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। कारोबारियों का कहना है कि हड़ताल की वजह से आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम और बढ़ सकते हैं। कारोबारियों का कहना है कि सरकार को थोक बाजार और बाजार के बाहर होने वाले कारोबार के लिए एक जैसे नियम बनाने चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News