वेदांता का एल्युमिनियम उत्पादन तीसरी तिमाही में 16% बढ़ा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 04, 2022 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्लीः वेदांता लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कास्ट धातु एल्युमिनियम उत्पादन 16 प्रतिशत बढ़कर 5.79 लाख टन रहा। वेदांता ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर, 2021 में उसका कास्ट धातु एल्युमिनियम उत्पादन 5.79 लाख टन रहा जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है। वहीं जुलाई-सितंबर, 2021 की तुलना में यह वृद्धि दो फीसदी अधिक है। 

वेदांता की लांजीगढ़ रिफाइनरी ने तीसरी तिमाही में 4.72 लाख टन एल्युमिना का उत्पादन किया। वहीं जिंक इंटरनेशनल का कुल उत्पादन 52,000 टन रहा जो अक्टूबर-दिसंबर 2020 की तुलना में 11 फीसदी कम है। कंपनी की गोवा इकाई में कोई उत्पादन नहीं हुआ क्योंकि उच्चतम न्यायालय के फैसले की वजह से राज्य में सभी कंपनियों की खनन गतिविधियों पर रोक लगी हुई है। कर्नाटक में बिक्री-योग्य अयस्क उत्पादन 12 लाख टन रहा जो वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही की तुलना में 14 प्रतिशत कम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News