वेदांता लिमिटेड का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 38% घटकर 3,479 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 06:12 PM (IST)

नई दिल्लीः खनन एवं खनिज कारोबार से जुड़ी कंपनी वेदांता लिमिटेड का वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 37.9 प्रतिशत घटकर 3,479 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को सितंबर तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की जानकारी दी। वेदांता लिमिटेड ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,603 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 40,464 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 38,934 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही में 2,067 करोड़ रुपए के असाधारण मद व्यय के कारण उसके शुद्ध लाभ में गिरावट आई है। 

वेदांता के कार्यकारी निदेशक अरुण मिश्रा ने कहा, "हमारा वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही का प्रदर्शन वेदांता के जुझारूपन को दर्शाता है। हमने अनिश्चितताओं और हमारे प्रमुख जिंसों की कीमतों में गिरावट के बावजूद वित्त वर्ष 2024-25 के वार्षिक औसत की तुलना में कर-पूर्व आय में आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।" वेदांता समूह महत्वपूर्ण खनिजों, ऊर्जा संक्रमण धातुओं, बिजली और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सक्रिय है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News