वेदांता ने ईवी क्षेत्र के लिए धातु विनिर्माण को बढ़ावा देने को 12,500 करोड़ रुपए निवेश किए
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 12:31 PM (IST)

नई दिल्लीः वेदांता लि. ने सोमवार को कहा कि उसने देश के इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए धातु विनिर्माण को बढ़ावा देने को लेकर 12,500 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए हैं। कंपनी एल्युमीनियम, जस्ता, मूल्यवर्धित मिश्रधातु, तांबा, इस्पात, निकेल और फेरोक्रोम सहित उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला का उत्पादन करती है। वेदांता ने बयान में कहा, ‘‘ईवी उद्योग के लिए इन महत्वपूर्ण तत्वों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने 12,500 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए हैं। इस निवेश में एल्युमीनियम स्मेल्टर में क्षमता विस्तार, एल्युमीनियम मूल्यवर्धित उत्पादों को बढ़ावा देना, जस्ता मिश्रधातु संयंत्र की स्थापना, जस्ता उत्पादन के लिए रोस्टर की स्थापना और फेरोक्रोम क्षमता वृद्धि शामिल है।''
कंपनी के एल्युमीनियम उत्पादों में पहिया, इंजन ब्लॉक और सिलेंडर-हेड अनुप्रयोगों के लिए प्राथमिक फाउंड्री मिश्रधातु, बैटरी केसिंग के लिए बिलेट, हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग सिस्टम और ईवी फ्रेम शामिल हैं। वेदांता के एल्युमीनियम का परीक्षण दुर्घटना-रोधी मिश्रधातुओं और ऊर्जा भंडारण समाधानों में सफलता के लिए भी किया जा रहा है। ईवी में एल्युमीनियम का अधिक उपयोग बैटरी के भार को संतुलित करके उनकी ‘ड्राइविंग रेंज' को बढ़ाता है, जिससे कुल लागत कम हो जाती है।