ग्रोथ को और बढ़ाने के लिए तेजी में Vedanta, रेवेन्यू में 6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी की उम्मीद

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2024 - 04:51 PM (IST)

नई दिल्लीः माइनिंग सेक्टर की कंपनी वेदांता लिमिटेड ने अपना कारोबार बढ़ाने और राजस्व बढ़ाने के लिए अपने कई प्रोजेक्ट्स को बढ़ाने की तैयारी की है। कंपनी अपने 50 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स को बढ़ाने की तैयारी मे हैं। कंपनी ने उम्मीद की है कि इन प्रोजेक्ट्स को बढ़ाने से कंपनी के इंक्रीमेंटल रेवेन्यू में करीब 6 अरब डॉलर तक की बढ़त हो सकती है। वहीं कंपनी के अनुमान के हिसाब से इसका एनुअल एबिटा में ढ़ाई से तीन अरब डॉलर की वृद्धि होने का अनुमान है।

इस ग्रोथ इनिशिएटिव के लिए कंपनी ने तीन कैटेगरी ‘डिस्कवरी’ स्टेज, ‘कॉन्सेप्ट’ स्टेज और ‘एग्जीक्यूशन’ स्टेज में बांटा है। वेदांता के सभी सेगमेंट्स – एल्युमीनियम, जिंक, बेस मेटल, स्टील, तांबा और बिजली में फैला हुआ है।

इस मामले में वेदांता लिमिटेड के वाइस चेयरमैन नवीन अग्रवाल ने निवेशकों के साथ चर्चा में कहा, ‘‘हम अपने सभी साइट्स पर अतिरिक्त मूल्य बनाने के लिए लगातार विकल्प तलाशते रहते हैं। अभी हमारे पास अपने सभी बिजनेस में एग्जीक्यूशन मोड में कई हाई इंपैक्ट प्रोजेक्ट्स हैं। ये हमारे एबिटा को सालाना 7.5 अरब डॉलर के तय लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करेंगी।’’

वेदांता को 31 मार्च को समाप्त होने वाले मौजूदा वित्त वर्ष में 17.5 अरब डॉलर के रेवेन्यू पर पांच अरब डॉलर के ग्रुप एबिटा (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) की उम्मीद है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News