अल्ट्राटेक सीमेंट का तीसरी तिमाही शुद्ध लाभ 5% बढ़ा

punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2017 - 04:32 PM (IST)

नई दिल्ली: आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट को चालू वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 593.9 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में हुए 566.7 करोड़ रुपए के एकीकृत शुद्ध लाभ से 4.7 प्रतिशत अधिक है।   

कंपनी ने एक बयान में बताया कि हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से उसकी एकीकृत कुल आय घटकर 6,761 करोड़ रुपए रह गई। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की आय 6,864.5 करोड़ रुपए रही थी। आलोच्य अवधि में कंपनी के व्यय में भी कमी आई है। तीसरी तिमाही में उसका कुल व्यय 5914.5 करोड़ रुपए रहा है जो पिछले साल इसी अवधि में 6020.8 करोड़ रुपए रहा था।  

बयान के अनुसार आलोच्य अवधि में कंपनी की शुद्ध बिक्री 5,927 करोड़ रुपए रही है जो पिछले साल इसी अवधि में 6,013 करोड़ रुपए थी। कंपनी का ब्याज, मूल्यह्रास और कर भुगतान से पहले मुनाफा 1,280 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले यह 1,274 करोड़ रुपए रहा था।’’  

कंपनी ने कहा, ‘‘कर बाद मुनाफा 5 प्रतिशत बढ़कर 594 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल शुद्ध लाभ 567 करोड़ रुपए रहा था।’’ एकल आधार पर कंपनी की कुल बिक्री 5,540 करोड़ रुपए रही जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 5,652 करोड़ रुपए रही थी। ब्याज, मूल्यह्रास और कर पूर्व लाभ 1,210 करोड़ रुपए रहा जो कि पिछले साल 1,204 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने कहा कि कंपनी निदेशक मंडल ने मध्यप्रदेश धार में 35 लाख टन सालाना क्षमता का सीमेंट कारखाना लगाने को मंजूरी दी है। इस पर 2,600 करोड़ रुपए की लागत आएगी। कारखाने से वाणिज्यिक उत्पादन 2018-19 की चौथी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News