इस बैंक का Credit Card इस्तेमाल करना हुआ महंगा, जानें आप पर कितना बढ़ेगा बोझ
punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 05:47 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है। बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के शुल्कों में बदलाव किया है, जिसमें यूटिलिटी बिल भुगतान, फाइनेंस शुल्क, रिवॉर्ड प्वाइंट और लेनदेन शुल्क में बढ़ोतरी शामिल है। ये बदलाव 1 नवंबर, 2024 यानी आज से लागू हो गए हैं। आइए जानते हैं कि बैंक की ओर से किए बदलाव से आप पर कितना बोझ बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें: Gold price in India: सोने की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, अब तक का सबसे ऊंचा स्तर
यूटिलिटी बिल भुगतान पर 1% सरचार्ज
एसबीआई क्रेडिट कार्ड सेर यूटिलिटी बिल भुगतान पर 1% सरचार्ज लगेगा। हालांकि, अगर एक बिलिंग साइकिल में कुल बिल 50,000 रुपए से ज्यादा होता तो ही यह चार्ज देना होगा। यह शुल्क बिजली, गैस और पानी जैसी जरूरी सेवाओं के लिए लागू होगा। अगर बिल उसी बिलिंग चक्र में 50,000 रुपए से कम है, तो कोई अतिरिक्त शुल्क लागू नहीं होगा। यूटिलिटी बिल पर नए सरचार्ज के साथ-साथ, एसबीआई अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड पर अपने चार्ज में भी वृद्धि कर रहा है। 1 नवंबर से, सभी अनसिक्योर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए फाइनेंस चार्ज बढ़कर 3.75% प्रति माह हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: अब सस्ता Health Insurance खरीदने का सपना होगा खत्म, SBI ने किया बड़ा ऐलान
फाइनेंस चार्ज कब लिया जाता है?
फाइनेंस चार्ज सभी लेन-देन पर मासिक ब्याज दर पर देय होता है, जिसमें कार्डधारक द्वारा अपनी शेष राशि का पूरा भुगतान न करने की स्थिति में लेन-देन की तारीख से अनपेड ईएमआई किस्तें शामिल हैं, और कार्डधारक द्वारा लिए गए सभी नकद राशि पर, जब तक कि उनका भुगतान नहीं किया जाता है। ध्यान दें कि नकद निकासी पर फाइनेंस चार्ज लेनदेन की तारीख से लेकर भुगतान पूरा होने तक लागू होता है।
उदाहरण 1 - कार्ड स्टेटमेंट की तिथि - हर महीने की 15 तारीख।
16 जून 19 - 15 जुलाई 19 के बीच किया गया लेन-देन
1. 5000 रुपए की खुदरा खरीद - 20 जून 19 को
2. 7000 रुपए की नकद निकासी - 10 जुलाई 19 को
यह मानते हुए कि 15 जून 2019 के स्टेटमेंट से कोई पिछला बैलेंस आगे नहीं बढ़ाया गया है, कार्डधारक को 15 जुलाई का स्टेटमेंट मिलेगा जिसमें 12,000 रुपए के लेन-देन के साथ-साथ 7,000 रुपए की नकद निकासी पर लागू दर पर 5 दिनों के लिए फाइनेंस चार्ज लिए जाएंगे।