SBI ने कर्ज लेने वालों को दिया झटका! ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, जानें कितना बढ़ेंगा ग्राहकों पर बोझ

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 11:14 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) ने ग्राहकों को झटका दिया है। SBI से अब कर्ज लेना महंगा हो गया है। एसबीआई ने 15 नवंबर 2024 यानि आज से कर्ज पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। बैंक ने लेटेस्ट मॉर्जिन कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) की घोषणा करते हुए ब्याज दरों में 5 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की है जो आज से ही लागू हो चुका है।

नए लेंडिंग रेट्स कितने हैं?

  • तीन महीने की अवधि वाले MCLR को 8.50% से बढ़ाकर 8.55% कर दिया गया है।
  • छह महीने का MCLR अब 8.85% से बढ़कर 8.90% हो गया है।
  • एक साल का MCLR अब 8.95% से बढ़कर 9% हो गया है।
  • दो और तीन साल के MCLR में कोई बदलाव नहीं किया गया है, दो साल के MCLR का रेट 9.05% और तीन साल का 9.10% है।

ग्राहकों पर क्या होगा असर?

SBI के इस कदम से होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan), एजुकेशन लोन (Education Loan) और पर्सनल लोन (Personal Loan) जैसी लोन योजनाओं पर असर पड़ेगा। नई ब्याज दरों के कारण इन लोन की EMI में वृद्धि होगी, जिससे ग्राहकों को अब पहले से अधिक EMI का भुगतान करना होगा। छोटी अवधि वाले लोन जैसे ऑटो और पर्सनल लोन की ब्याज दरें MCLR के आधार पर तय होती हैं, जबकि लंबी अवधि वाले होम लोन की ब्याज दरें RBI की रेपो रेट पर निर्भर करती हैं।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News