उषा मार्टिन को दूसरी तिमाही में 68 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2016 - 04:05 PM (IST)

नई दिल्लीः विशेष प्रकार का इस्पात बनाने वाली कंपनी उषा मार्टिन को 30 सितंबर 2016 को समाप्त तिमाही में 68.13 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ। हालांकि, यह घाटा एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही के मुकाबले कम है। कोलकाता की इस कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे 2015-16 की इसी तिमाही में 102.52 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था।  

कंपनी की आय चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 7.65 प्रतिशत घटकर 1,019.52 करोड़ रुपए रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही में 1,104.08 करोड़ रुपए थी। उषा मार्टिन ‘वायर रोप’ और विशेष प्रकार के इस्पात बनाती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News