अमेरिका ने अल-कायदा और ISIS संगठनों से जुड़े डिजीटल खातों से लाखों डॉलर जब्त किए

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 11:42 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के न्यायिक विभाग ने क्रिप्टोकरेंसी खातों से लाखों डॉलर जब्त किए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट ग्रुप सहित कई आतंकवादी संगठन अपनी गतिविधियों के लिए धन जुटाने को इन खातों पर निर्भर करते हैं।

PunjabKesari

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने कहा कि ये समूह अपनी गतिविधियों के लिए धन प्राप्त करने के लिए इन खातों का इस्तेमाल करते हैं। इसमें बोगस घोटाला भी शामिल है। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच सुरक्षा उपकरण बेचने के नाम पर यह घोटाला किया गया है।

PunjabKesari

करीब 20 लाख डालर जब्त
अधिकारियों ने बताया कि यह आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़ी सबसे बड़ी डिजिटल मुद्रा की जब्ती की कार्रवाई हुई है। विभाग ने कहा है कि उसने करीब 20 लाख डालर जब्त किये हैं और कुछ और की उम्मीद है। विभाग ने 300 क्रिप्टोकरेंसी खातों और चार वेबसाइट्स को भी जब्त किया है। इन खातों से जब्त धन को आतंकवादी हमले के शिकार लोगों को दिया जायेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News