US मार्केट मिलेजुले संकेत, डाओ 15 अंक टूटकर बंद

punjabkesari.in Friday, Feb 01, 2019 - 08:31 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में आज मजबूती देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी 10900 के पार दिख रहा है। हालांकि कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। कल के कारोबार में नैस्डैक और एसएंडपी 500 इंडेक्स चढ़े लेकिन डाओ 15 अंक फिसल कर बंद हुआ। अच्छे नतीजों और फेड के फैसले से एसएंडपी 500 में तेजी देखने को मिली। कल नतीजों के बाद फेसबुक का शेयर 10 फीसदी चढ़ा। अच्छे नतीजों से जनरल इलेक्ट्रिक भी 11 फीसदी उछला। नैस्डैक 1% से ज्यादा की बढ़त पर बंद हुआ। हालांकि डाओ 15 अंक गिरकर 25000 के नीचे बंद हुआ। उधर ट्रंप चीन के साथ ट्रेड वार्ता में शामिल हुए। ट्रंप ने शि जिनपिंग से फिर मुलाकात के संकेत दिए हैं।

वहीं आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में तेजी नजर आ रही है। जापान का बाजार निक्केई 23.75 अंक यानि 0.11 फीसदी की मजबूती के साथ 20797.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंग सेंग 46.39 अंक यानि करीब 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 27,896.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि एसजीएक्स निफ्टी 36.50 अंक यानि 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 10892 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News